maa ki ummid1

माँ की उम्मीद पर हिंदी कविता

माँ की उम्मीद पर हिंदी कविता – मन में उसकी मूरत उतर चुकी थी,
एक माँ की उम्मीद अब सच हो चुकी थी।
उसको गोद में लेकर के वो,
आज लोरियां गा रही थी।

अपने दोस्तों के साथ शेयर करे
माँ की उम्मीद पर हिंदी कविता आगे पढिये
nani-ki-kahani-hindi-poem

नानी की कहानी- बचपन के संस्कार

सारी कहानिया यही सिखाती,
दुःख में ना टूट और सुख में ना इतरा।
संस्कार है ये बचपन के,
किस्से है नानी की कहानी के।

अपने दोस्तों के साथ शेयर करे
नानी की कहानी- बचपन के संस्कार आगे पढिये
tum ruk jatein to 1

तुम रुक जातें तो – सपनों की अधूरी दास्तान

हाथ हातों में लेके,
चलना था।
दुनियां की रंगत,
तुम्हारे साथ देख लेते।
अगर तुम रुक जातें तो…

अपने दोस्तों के साथ शेयर करे
तुम रुक जातें तो – सपनों की अधूरी दास्तान आगे पढिये
chote-bhai-par-kavita-in-hindi

तुम्हे याद है ? छोटे भाई पर कविता

तुम्हे याद है? वो बचपन के दिन,
जब हम सब साथ में हुआ करते थे।
झमाझम बारिश में हाथ हाथों में लेकें,
गाँव की गलियों में घुमा करते थे।

अपने दोस्तों के साथ शेयर करे
तुम्हे याद है ? छोटे भाई पर कविता आगे पढिये
chitthi

चिट्ठी | Very Emotional Hindi Poem

गली के उस कोने से आवाज आयी,
सुना है किसी के नाम की चिट्ठी आयी।
मन मोर बन के नाचने लगे,
लगा जैसे बिन बादल बरसात आयी।
सुना है किसी के नाम की चिट्ठी आयी।

अपने दोस्तों के साथ शेयर करे
चिट्ठी | Very Emotional Hindi Poem आगे पढिये