
हौसला- एक प्रेरक कविता | Motivational Poem on Courage In Hindi
सोचते हैं की दुनिया में कुछ ही कर सकते हैं,
ऐसे कुछ….. सोचने वालो के लिए कर ऐसा।
तेरे हौसलों में तू इतनी ताकद भर दे,
की हर कोई बनना चाहे तेरे जैसा।
हिंदी के लिए हमे डायल करे
प्रेम कविता, प्रेरणादायक कविता, नैतिक कविता, जीवन पर कविता, प्रकृति पर कविता के लिए आपका सबसे अच्छा स्थान। hindi poems
सोचते हैं की दुनिया में कुछ ही कर सकते हैं,
ऐसे कुछ….. सोचने वालो के लिए कर ऐसा।
तेरे हौसलों में तू इतनी ताकद भर दे,
की हर कोई बनना चाहे तेरे जैसा।
तुम मेरे लिए क्या हो,
ये तुम जानते नहीं।
जिक्र सारे जहा से हैं,
लेकिन तुम्हे इसकी कोई फिक्र नहीं।
डूबते हुए सूरज को,
शायद मैं रोक लेती।
वो अजनबी मुलाकात,
कभी खत्म ना होती।
आज कॉलेज का आखरी दिन था,
हमेशा की मस्ती आज नहीं थी।
जहां हर दिन कदम खुद मुडते थे,
वो कॉलेज आज हमसे छूटने वाला था।
धुप की चिलचिलाहट से,
मिली राहत सबको।
खिलखिलाता गुनगुनाता,
मुबारक हो सावन सबको।
माँ की उम्मीद पर हिंदी कविता – मन में उसकी मूरत उतर चुकी थी,
एक माँ की उम्मीद अब सच हो चुकी थी।
उसको गोद में लेकर के वो,
आज लोरियां गा रही थी।
आज एहसास हुआ की,
पिताजी क्या होते हैं।
अपने ख्वाब दिल में रखते हैं,
और बच्चो के सजाते है।
सारी कहानिया यही सिखाती,
दुःख में ना टूट और सुख में ना इतरा।
संस्कार है ये बचपन के,
किस्से है नानी की कहानी के।
मेरा देश मुझे पुकारे,
होशियार हो दुश्मन तू।
सरहद संभाल खड़ा है,
भारत माँ का सैनिक हु।
हाथ हातों में लेके,
चलना था।
दुनियां की रंगत,
तुम्हारे साथ देख लेते।
अगर तुम रुक जातें तो…