shor

शोर । अधूरे सपनो की कविता

ऐ खुदा!!! आज पूछता हु तुझे,
मेरे मन में ये कैसा शोर हैं?
दिल आज भी भटकता हैं,
जैसे मेरी मंजिल कही और हैं।

अपने दोस्तों के साथ शेयर करे
शोर । अधूरे सपनो की कविता आगे पढिये
mera purana ishq

मेरा पुराना इश्क| Ek Ashiq Ki Gujarish

हाँ! मेरा पुराना इश्क चाहता हु।
शायद दबा सा,डरा सा सही,
लेकिन सच्चा हमदर्द चाहता हु।
हाँ! मैं आज भी मुहब्बत,
पुराने ज़माने वाली चाहता हु।

अपने दोस्तों के साथ शेयर करे
मेरा पुराना इश्क| Ek Ashiq Ki Gujarish आगे पढिये
Tum nahi ho

तुम नहीं हो- एक दर्द भरी दास्ताँ

तुम नहीं हो मेरी जिंदगी में,
लेकिन एक आस लगाये बैठे है।
कभी तो वो मोड़ पे तुम फिर से मिलोगी,
ये शमा दिल में सुलगाये बैठे हैं।

अपने दोस्तों के साथ शेयर करे
तुम नहीं हो- एक दर्द भरी दास्ताँ आगे पढिये
hosla ek prerak kavita in hindi

हौसला- एक प्रेरक कविता | Motivational Poem on Courage In Hindi

सोचते हैं की दुनिया में कुछ ही कर सकते हैं,
ऐसे कुछ….. सोचने वालो के लिए कर ऐसा।
तेरे हौसलों में तू इतनी ताकद भर दे,
की हर कोई बनना चाहे तेरे जैसा।

अपने दोस्तों के साथ शेयर करे
हौसला- एक प्रेरक कविता | Motivational Poem on Courage In Hindi आगे पढिये
Tum-mere-liye-valentines-day-poem-for-love-in-hindi

तुम मेरे लिए | Best Valentine’s Day Poem For Love

तुम मेरे लिए क्या हो,
ये तुम जानते नहीं।
जिक्र सारे जहा से हैं,
लेकिन तुम्हे इसकी कोई फिक्र नहीं।

अपने दोस्तों के साथ शेयर करे
तुम मेरे लिए | Best Valentine’s Day Poem For Love आगे पढिये
wo-ajanabi-mulakat-hindi-romatic-poem

वो अजनबी मुलाकात | एक अनजान दोस्ती पर कविता

डूबते हुए सूरज को,
शायद मैं रोक लेती।
वो अजनबी मुलाकात,
कभी खत्म ना होती।

अपने दोस्तों के साथ शेयर करे
वो अजनबी मुलाकात | एक अनजान दोस्ती पर कविता आगे पढिये
college ka akhari din

कॉलेज का आखरी दिन | Hindi Farewell Poem

आज कॉलेज का आखरी दिन था,
हमेशा की मस्ती आज नहीं थी।
जहां हर दिन कदम खुद मुडते थे,
वो कॉलेज आज हमसे छूटने वाला था।

अपने दोस्तों के साथ शेयर करे
कॉलेज का आखरी दिन | Hindi Farewell Poem आगे पढिये