अकेला | Best Heart Touching Poem In Hindi

akela-best-heart-touching-poem-in-hindi

हम इन्सान जन्म से लेके मरने तक किसीका साथ चाहते है। पर कुछ नसीब के मारों को वो भी नहीं मिलता।

वो हमेशा किसी साथी,दोस्त की तलाश में रहते है।घडियां बितती जाती है और थक हार के हम अपने अकेलेपन से समझोता कर लेते है।

ऐसे ही किसीके अकेलेपन को दर्शाती मेरी नयी कविता…..आपके लिए।

ना किसी से कोई शिकायत,
ना गम दिल टूटने का है।
मत कर ऐ दिल कोई गुजारिश,
अब दोस्ती तनहाई से है।

चार कदम साथ कोई देता,
आखरी सफ़र खुद तय करना है।
तेरा भी मुकाम हासिल होगा,
सब्र जरा सा करना है।

चुभती है तनहाई
अब, डर हर आहट से है।
कभी दस्तक पड़े दरवाजे पे,
नजर हर और झाकती है।

तनहाई मौत से कम नही,
इंतज़ार उस पल का है।
कभी शिकायत थी जिंदगी से,
अब मोहब्बत अकेलेपन से है।

अपने दोस्तों के साथ शेयर करे

7 Comments on “अकेला | Best Heart Touching Poem In Hindi”

Comments are closed.